Common University Entrance test 2024 :यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-पीजी) 2024 के लिए शेड्यूल जारी ,परीक्षा 15 मई से  सम्भवं  है

CUET test 2024 : यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-पीजी) 2024 के लिए शेड्यूल जारी किया गया है | बोर्ड की तरफ से ऑफिशल नोटिस जारी करते हुए बताया गया है की परीक्षा 15 मई से  सम्भवं  है | Cuet test इस साल 13 भाषाओं में कराए जाने की संभावना है | जिन विद्यार्थी को test  देना  है वह ऑफिशल वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर जाकर चेक आउट कर सकते हैं |

 Name of exam Common University Entrance Test
official website  Click here
official notification  Click here

 

Common University Entrance Test
Common University Entrance Test

CUET test 2024

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(The National Testing Agency) द्वारा ऑफिशल वेबसाइट cuet test 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया 27 February to 26 March 2024
(Up to 11:50 P.M.) तक जारी रहेगी | इस साल एग्जाम सेंटर 24 अलग-अलग शहरों में बनाए गए ताकि अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े |

इच्छुक कैंडिडेट निम्न तारीखों के बीच ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकता है |

CUET test 2024  Overview

 Application Starting date Form 27 February to 26 March 2024
(Up to 11:50 P.M.)
examination date 15 May and 31 May 2024*
Result 30 June 2024
Payment Credit / Debit Card / Net-Banking / UPI
Exam Mode  Online

 

Read More – एमबीबीएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है |

(Common University Entrance test) 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा
बता दें 13 भाषाओं में (English, hindi, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू) आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को पिछले संस्करणों के विपरीत अधिकतम छह विषयों को चुनने की अनुमति दी जाएगी, जब वे अधिकतम 10 विषयों में उपस्थित हो सकते थे। अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर परीक्षा कई दिनों में दो या तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।

 

 

Leave a Comment