kaagaz 2 : फिल्म कागज 2 का ऑफिशल ट्रेलर 10 फरवरी को रिलीज हो गया है | सतीश कौशिक को अंतिम बार देखेंगे फैंस | लोगो में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है | सतीश कौशिक के अलावा अनिल कपूर ने भी इस फिल्म में निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका |
kaagaz 2 पर अनिल कपूर ने की प्रतिक्रिया
कागज- 2 के ऑफिशल ट्रेलर रिलीज होने के बाद अनिल कपूर ने भी ट्विटर हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी
अनिल कपूर ने ट्विटर अकाउंट पर पर शेयर करते हुए लिखा कि” kaagaz 2 न केवल मुद्दा है बल्कि इमोशन है या”
This film is extra special…my very dear friend’s last film…I feel lucky to see him perform one last time…
Yeh sirf mudda nahi, yeh har aadmi ke emotions hai….#Kaagaz2Trailer Out Now!https://t.co/wZLnTr4ism#Kaagaz2 Releasing in cinemas on 1st Mar!
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 9, 2024
अनिल कपूर ने कहा कि यह फिल्म न सिर्फ मेरे लिए खास है बल्कि सभी फिल्म प्रेमियों के लिए भी खास है | इस फिल्म में सतीश कौशिक को हम अंतिम बार अभिनय करते देखेंगे | उन्होंने आगे कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ , उनके द्वारा kaagaz 2 में किए गए अनुभव को सदा याद रखा जाएगा |
kaagaz 2 क्यों है खास
आपको बता दे की सतीश कौशिक जिनके निर्देशन में kaagaz 2 बनाई गई है 9 मार्च 2023 को हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हो गई | इस घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डूबा दिया था | अनिल कपूर और सतीश कौशिक एक दूसरे के अच्छे दोस्त है | दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम किया है | आपको बता दे कि अनिल कपूर, अनुपम खेर, सतीश कौशिक इस मूवी के प्रमुख अभिनयकर्ता है |
इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा उत्सुकता है , अगर कोई व्यक्ति सालों तक साथ रहा हो जिसके कारण फिल्म बनी हो वह व्यक्ति उस फिल्म में ना हो तो वह पल हमारे लिए खास बन जाता है
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने भी किया याद
कागज़ 2 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद सभी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्हें याद किया | Anupam kher ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की और लिखा कि उनका आज हमारे बीच में ना होना बड़े ही दुख की बात है उनके फिल्म जगत में किए गए योगदान के लिए सदा उन्हें याद किया जायगा .
उन्होंने कहा कि की सतीश ने फिल्म के पोस्टर के लिए काफी मेहनत की उन्होंने कोशिश की फिल्म का पोस्टर अच्छे से अच्छा डिजाइन किया जा सके | अनुपम खेर ने कहा कि वह आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन हम उन्हें फिल्मों में
सदा याद रखेंगे | हम उनकी अद्भुत किरदार को हमेशा पर्दे पर देख सकते | Flim Industry मैं इस तरीके से अचानक किसी का चला जाना बहुत ही दर्दनाक होता है |
read more – 12 fail चंबल का लड़का कैसे बना आईपीएस ,12 fail movie