PM Vishwakarma Yojana : बढ़ई ,लोहार ,राज मिस्त्री , कुम्हार के लिए सरकार ने लांच की नई योजना , मिलेगा 2 लाख तक का लोन

PM Vishwakarma Yojana: PM Vishwakarma Yojana अगर आप   बढ़ई, लोहार, कुम्हार , समुदाय से संबंधित है तो PM Vishwakarma Yojana आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है | केंद्र सरकार ने इन कारीगरों को देखते हुए नई योजना लॉन्च की है जिसमें  सरकार आपको 2 लाख तक का ऋण तथा ₹15000 अनुदान की राशि देगी | अगर आप अपना खुद का व्यवसाय करने की सोच रहे हैं या आने वाले भविष्य में आपको पैसे की आवश्यकता है तो सरकार आपको इस योजना के माध्यम से लाभ दे रही है | सरकार का इस योजना को लाने का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता देकर उनका विकास करना है

Important Point

Name of scheme PM Vishwakarma Yojana
Starting date 17 September 2023
Official Website https://pmvishwakarma.gov.in/
Eligibility देश के सभी कारीगर और शिल्पकार 
Application Process Online & Offline

PM Vishwakarma Yojana 2024 के  लाभ

  1. पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देश का कोई भी पारम्परिक कारीगर और शिल्पकार ले सकेगा ।
  2. इस योजना में  धोबी ,दर्जी, लोहार कुम्हार, नाई  मूर्तिकार समेत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लगभग 30 लाख परिवारों को लाभ होगा।
  3. कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों को 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 2 किस्तों में 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जयेगा।
  4. लोन के साथ बेसिक और एडवांस्ड स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम भी होंगे तथा ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को प्रति दिन 500/- रुपये का स्टाइपेंड (वजीफा) भी दिया जाएगा।
  5. कारीगरों और शिल्पकारों को स्किल अपग्रेडेशन (कौशल उन्नयन), टूल किट इंसेंटिव (प्रोत्साहन), डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और मार्केटिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जाएगा
  6. लाभार्थियों को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15000/- रुपये तक की सहायता राशि भी मिलेगी।
  7. विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को ‘पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र’ और आईडी कार्ड के माध्यम से पहचान प्रदान की जाएगी।
  8. इसमें पारंपरिक कौशल की ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ या परिवार-आधारित प्रैक्टिस को मजबूती मिलेगी।
  9. इसके माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
  10. कुल मिलाकर यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन स्तर को सुधारने एवं उनके उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।

और भी जानेSukanya Samridhi Yojana 2024 : न्यू ईयर में जानिए अब बेटियां बोझ नहीं इस स्किम में करिए इन्वेस्ट | Sukanya Samridhi Yojana in Hindi| | Calculator | Benefits| Application process | Eligibility

PM Vishwakarma Yojana 2024 में लाभार्थी कारीगर

इस योजना में निम्नलिखित कारीगरों को सम्मिलित किया गया है

  1. बढ़ई
  2. लोहार
  3. नाव  निर्माता
  4. अस्त्रकार
  5. हथौड़ा , टूल  किट  निर्माता
  6. ताला बनाने वाला
  7. सुनार
  8. कुम्हार
  9. मूर्तिकार
  10. चमार
  11. राजमिस्त्री
  12. टोकरी-चटाई-झाड़ू बनाने वाले-कॉयर वीवर
  13. पारंपरिक तौर पर गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
  14. नाई
  15. माला बनाने वाले
  16. धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले आदि।

PM Vishwakarma Yojana 2024 के लिए योग्यता

  • लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  • जो व्यक्ति सरकारी नौकरी में कार्यरत है  उनके घर के सदस्य इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे
  • परिवार में केवल एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है
  • पिछले 5 वर्षों में सरकार की किसी अन्य योजनाओं के तहत ऋण नहीं ले रखा हो

PM Vishwakarma Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक खाता ,पासबुक
  4. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है

  PM Vishwakarma Yojana 2024 में Login कैसे करें? / How To Login

लॉग इन करने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।  यदि आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो:-

  1. सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए SOME USEFUL IMPORTANT LINK के सेक्शन में PM Vishwakarma Yojana Login के सामने के सामने दिए गए LINK पर CLICK करना होगा। CLICK करने के पश्चात् आपके सामने Login पेज खुल जाएगा।
  2. इसमें Login करने के लिए आपको Mobile No. और Captcha को दर्ज करना होगा।
  3. यही पर आपको इसके ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
  4. ट्रेनिंग में आपको पीएम विश्वकर्मा योजना का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा।

2 thoughts on “PM Vishwakarma Yojana : बढ़ई ,लोहार ,राज मिस्त्री , कुम्हार के लिए सरकार ने लांच की नई योजना , मिलेगा 2 लाख तक का लोन”

Leave a Comment