Samsung ने लांच किया 4000mh बैटरी 12mp कैमरा , 8G 256GB स्टोरेज के साथ Samsung Galaxy S24 5G ,S24 5G plus जल्दी देखें

Samsung फिर एक बारअपनी नयी Galaxy S-सीरीज़ के साथ वापस आ गया है। आज कंपनी ने Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में नयी Samsung Galaxy S24 सीरीज़ पेश की। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24Samsung Galaxy S24 Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra लॉन्च किया किये हैं। । इसके अलावा इसमें Galaxy S24 और S24 Plus भी काफी शानदार फीचरों के साथ आये हैं, जिनके बारे में हम यहां Detail से बात करेंगे। सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज को लॉन्च कर दिया

Samsung Galaxy, Samsung GalaxyS24,Samsung Galaxy S24 Price,

Samsung Galaxy Ultra in India ,

Samsung Galaxy का S24 5G में क्या है खास

मॉडल Samsung Galaxy S24 5G
डिस्प्ले  6.2-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED
रेम  8GB की रैम और 256GB
बैटरी 4000mAh
कैमरा  फ्रंट 12MP

में 6.2-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आएगी। इस फ़ोन को यूरोप और India में ओक्टा कोर Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीँ बाकी देशों में इसमें ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा और साथ में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज होगी।

इस बेस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल होंगे। वहीँ सामने की तरफ मौजूद 12MP फ्रंट कैमरे को आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इस बार बैटरी को थोड़ा बड़ा ज़रूर कर दिया है, लेकिन फ़ास्ट charging चार्जिंग में कोई अपग्रेड नहीं है। ये फ़ोन 4000mAh की बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S24 और S24+ price 

Modal Name Samsung Galaxy S24
 
8+128GB 66,535 रुपए
8+256GB 71,525 रुपए
Samsung Galaxy S24

8+256GB 83,190 रुपए
12+512GB  93,170 रुपए

Display: Samsung Galaxy S24 Plus मोबाइल में 6.7 इंच का QHD+डयनमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz तक का शानदार refresh रेट मिल जाता है। आप डिस्प्ले पर विज़न बूस्टर के साथ ऑप्टीमल कलर और कंट्रास्ट का आनंद ले सकते हैं।

और भी देखें  –   ChatGPT: एक नवीनतम AI प्रौद्योगिकी का अद्भुत उपयोग

Processor : इस तगड़े फ्लैगशिप डिवाइस में कंपनी ने मोबाइल को चलाने के लिए Exynos 2400 चिपसेट उपयोग किया है। इस प्रोसेसर को लेकर बता दें कि यह 3.19 गीगाहर्टज की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है यानी कि यूजर्स को गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

बड़ा वैपर चैंबर: डिवाइस में गेमिंग लवर को ध्यान में रखते हुए बता 1.5 एक्स वैपर चैंबर दिया है। कंपनी ने इसमें इंटीग्रेटेड लिक्विड टाइप थर्मल इंटरफेस पदार्थ का इस्तेमाल किया है।

Storage : डाटा स्टोर करने के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस मोबाइल के लिए कंपनी दो स्टोरेज वैरियंट लेकर आई है। जिसमें 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम +512 जीबी स्टोरेज शामिल है।

 

Cemra: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Plus ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल F1.8, FOV 85˚ का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ 10 मेगापिक्सल 3x Optical Zoom, F2.4, FOV 36˚का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का F2.2, FOV 120˚ अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 12 मेगापिक्सल F2.2, FOV 80˚ का फ्रंट कैमरा दिया है।

Better: Samsung Galaxy S24 Plus फोन को चलाने के लिए डिवाइस में लंबी चलने वाली 4900एमएएच बैटरी प्रदान की गई है। इसे चार्ज करने के लिए इस बार कंपनी खास 45वॉट फास्ट चार्जिंग लेकर आई है। ब्रांड का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 65 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

OAS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस को कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रखा है, इसके साथ यह One UI 6.1 पर रन करेगा। यही नहीं डिवाइस में 7 साल के ओएस अपग्रेड और 7 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

Leave a Comment