CSIR SO और ASO का एडमिट कार्ड हुआ जारी admit card 2024 निचे दिए गई लिंक से करे चेक

CSIR SO और ASO के लिए जिन भी छात्रों ने अप्लाई किया था उनका एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर  एडमिट कार्ड देख सकते हैं | फरवरी में परीक्षा आयोजित होने की संभावना है 5 फरवरी से 20 फरवरी के बीच एग्जाम हो सकते हैं | सभी परीक्षार्थी ऑफिशल वेबसाइट https://www.csir.res.in पर जाकर  स्टेटस चेक कर सकते हैं परीक्षा केंद्र, शहर परीक्षा का समय, शिफ्ट आदि जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकेंगे |

Recruitment Agency Council of Scientific & Industrial Research (CSIR)
Exam Level National level
Vacancy Name Section Officer (SO) & Assistant Section Officer (ASO)
Number of Advertised Posts 444
Exam Date 05 to 20 February
CASE Admit Card 26 January 2024
Official Website csir.res.in

CSIR SO और ASO के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://www.csir.res.in पर जाए
  • उसके बाद होम पेज पर एक बटन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा करियर उस  पर क्लिक करें
  • सीएसआईआर (CASE-2023) में सेक्शन ऑफिसर (SO) एवं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) अधिकारी के पद के लिए स्टेज- I (पेपर I और पेपर II) परीक्षा के शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर क्लिक करें।
  • उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर ले

हेल्पलाइन नंबर  कर सकते हैं इस्तेमाल

परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी कठिनाई या परेशानी आ रही है तो वह हेल्पलाइन नंबर  07969049955 का इस्तेमाल कर कर सकता है | Section officers’ ,असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए फेज I परीक्षा जिसमें पेपर I और पेपर II शामिल हैं 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

CSIR SO ASO Selection Process

CSIR SO ASO के लिए सिलेक्शन प्रोसेस तीन भागों में विभाजित है-

  1. ऑब्जेक्टिव एंड डिस्क्रिप्टिव पेपर–  यह चरण उम्मीदवारों की भाषा और सामान्य अध्ययन दक्षता का परीक्षण करता है। यह तीन पेपरों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा प्राधिकरण परीक्षा की तारीखें तय करेगा। उन्हें या तो एक ही तिथि पर या अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किया जा सकता है।
  2. इंटरव्यू (SO) –  यह कैंडिडेट के बॉडी लैंग्वेज ,बोलचाल आदि पर निर्भर करता है | इसमें  अभ्यर्थी को 100 अंक निर्धारित किए गए
  3. कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट(ASO)  –  कंप्यूटर टेस्ट केवल एस ए एस ओ(ASO) वाले परीक्षार्थी के लिए होगा और यह केवल क्वालीफाइंग होगा इस किसका का फाइनल रिजल्ट में कोई रोल नहीं होगा और यह 100 मार्क्स का होगा |

परीक्षा पैटर्न

पेपर – 1
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे।
  • परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
Subject Marks
General Awareness 100
English Language & Comprehension 50
Total 150

 

पेपर – 2
  • परीक्षा 150 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी.
  • गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नकारात्मक अंकन है।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा।
Section Marks and Number of Questions
General Intelligence, Reasoning, and Mental Ability 25
Arithmetical and Numerical Ability 25
General Science 25
Economic & Social Development, General Issues on Environmental Ecology, Bio-diversity, and Climate Change 25
Ethics, Integrity, and Aptitude 25
Decision Making and Problem Solving 25
Management Principles & Practices 25
National Geography 25
Total 200
पेपर – 3
  • यह  केवल 120 मिनट का होगा |
Component Description Marks Allocated
Total Paper (III) English/Hindi – Descriptive Paper 150
Essay Writing Two essay questions 100
Precis Writing One precis writing question 30
Letter/Application Writing One letter/application writing question 20

Leave a Comment