National Creators Awards/ankit baiyanpuria: हाल ही में आयोजित नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को National Creators Awards से सम्मानित किया गया , जिनमे अंकित बयानपुरिया, टेक्निकल गुरुजी, ट्रिगर्ड इंसान , सहित बड़े क्रिएटर शामिल है |
National Creators Awards,
नई दिल्ली/ social media : भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सभी बड़े क्रिएटर, यूट्यूबर ,सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आदि शामिल हुए | कार्यक्रम के दौरान पॉपुलर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जैसे अंकित बयानपुरिया, टेक्निकल गुरुजी, ट्रिगर्ड इंसान तथा अन्य क्रिएटर को आमंत्रित किया गया था | अलग-अलग क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध लोगों को इस अवार्ड के लिए चुना गया, 20 से अधिक क्रिएटर को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया | इसके अलावा हिंदी और भोजपुरी भाषा में कंटेंट बनाने वाले अमेरिकी युटुबर Drew Hicks शामिल है, जिन्हे बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया |
अंकित बयानपुरिया को मिला Best fitness creator Award
नेशनल क्रिएटर अवार्ड के लिए अंकित बयानपुरिया को भी आमंत्रित किया गया | जो अपने 75 Hard chellange के चलते सोशल मीडिया में अपना नाम बनाया है, जिन्हें लोग उनके फिटनेस के कारण तथा देशी अंदाज से लोग उन्हें पहचानते हैं ‘
View this post on Instagram
स्वच्छ भारत मिशन में शामिल है अंकित बयानपुरिया
आपको जानकारी के लिए बता दे की अंकित पीएम मोदी से पहले भी एक बार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिल चुके, जिसमें उन्होंने मोदी जी के “साथ स्वच्छ भारत मिशन” को बढ़ावा दिया था |
इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रतिदिन की दिनचर्या के बारे में उनसे जाना, तथा किस तरह वह प्रतिदिन अपने आप को मेंटेन करने के लिए मोटिवेट करते हैं इसके बारे में बात की | प्रधानमंत्री ने कठिन परिश्रम, एकाग्रता से अपने काम को प्रतिदिन करने के लिए अंकित बयान पुरिया को बधाई दी तथा इसी तरीके से आगे युवाओं को प्रेरणा देने के लिए प्रेरित किया | साथी मोदी जी ने कहा कि आपका देसी अंदाज, देसी लाइफस्टाइल मुझे अत्यधिक प्रिय लगता है, तथा निश्चित तौर पर आपके फॉलोवर्स आपके चाहने वालों को भी पसंद आता होगा |
वर्तमान समय में अंकित बयानपुरिया है सही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
अंकित को बचपन से ही वर्कआउट करने तथा अपने शरीर को फिट रखने का शौक रहा है, वह हमेशा ही कर्म करने पर विश्वास रखते हैं, आज के समय में अगर कोई सही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, जो युवाओं को प्रेरित करने वाला एकमात्र अंकित बयान पुरिया है |
अंकित इंस्टाग्राम से लेकर प्रत्येक प्लेटफार्म पर उनके फैंस करोड़ों में है जो उनके देसी अंदाज, गांव की तरह रहन-सहन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, साथ ही ईश्वर के प्रति आस्था यह दर्शाता है कि व्यक्ति जो कुछ भी उसे प्राप्त होता है वह सब कुछ ईश्वर के द्वारा उसे प्रदान किया जाता है |
वर्तमान में कई सारे ऐसे क्रिएटर लोग मौजूद है जो अपने आप को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कहते हैं लेकिन लोगों में इस बात को लेकर दुविधा मे है कि सही कौन है और गलत कौन है, सही व्यक्ति हमेशा अपने आप की बड़ाई नहीं करता है वह हमेशा धरती से जुड़ा तथा दूसरे व्यक्ति का सम्मान करता है |