Facebook, Instagram down: अचानक डाउन हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर, लाखों यूजर्स हुए प्रभावित

Facebook, Instagram down: मंगलवार को अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर  अचानक से बंद हो गया , इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को हुई  परेशानी |

Instagram down
Instagram down

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साइबर अटैक होने के कारण   यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है | साइबर अटैक होने के कारण यूजर्स ऑटोमेटिक इंस्टाग्राम और फेसबुक से लॉगआउट हो गए थे | लोगों   अपने डाटा प्राइवेसी को लेकर चिंतित दिखे, साइबर अटैक की घटनाएं  कुछ समय में बहुत तेजी से बड़ी है जिसके कारण लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित है |

इस घटना के बाद , घटना की तेजी से जांच की जा रही है और कारण  का पता लगाया जा रहा है | यह घटना सोशल मीडिया यूजर को चौंकाने वाली घटनाएं है , बाद में जब कंपनी ने इसकी जांच की तो पता चला कि  यह घटना साइबर अटैक है | इसके बाद कंपनी ने अपने सभी यूजर्स को लॉग आउट होने का अलर्ट दिया |

फेसबुक ने अपने यूजर्स के  खाते को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सलाह दी,

फेसबुक ने अपने यूजर्स के  खाते को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सलाह दी,  अपने प्रोफाइल पासवर्ड को चेंज करें, बार-बार  अकाउंट में  log in ना हो, साथ ही   do to f  तथा टू फैक्टर ऑफ़ ऑथेंटिकेशन जैसी सुरक्षा सुविधाओं का उपयोग करने की सलाह दी,

फेसबुक ने इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि, इसके कारणो का पता लगाया जाएगा और साथ ही इसमें शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी | उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके नेटवर्क में किसी भी गंभीर घातक प्रभाव की अब तक कोई जानकारी नहीं है,

Facebook, Instagram down होने के कारण कई कंपनियां भी प्रभावित

साइबर अटैक   के कारण हुई घटना के कारण न सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम को भारी मात्रा में नुकसान हुआ बल्कि कई सोशल मीडिया कंपनी, ई-कॉमर्स कंपनी तथा अन्य सार्वजनिक सेक्टर में भी प्रभावित हुए | मंगलवार अचानक रात में लाखों यूजर्स इंस्टाग्राम के सर्वर से लॉगआउट हो गए, लोगों में इस बात को लेकर चिंता थी कि उनकी प्राइवेसी पर कोई अटैक ना हो। साथ ही उनका डाटा सुरक्षित रहे,

इसका असर अन्य प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप ,युटुब आदि पर भी देखने को मिला | इस अटैक से फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को लगभग हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ | फेसबुक की तरफ से इस बात को लेकर यूजर्स से माफी मांगी गई की और जल्दी  सर्वर  को पुनः चालू करने की बात की गई |

यह घटना 2021 के बाद की दूसरी घटना है, उस साल साइबर अटैक के कारण 7 घंटे तक सोशल मीडिया प्रवाहित हुआ था, लेकिन इस बार 2 घंटे में फिर से चालू कर दिया गया है,

 ट्विटर X पर ट्रेंड हुआ #Facebook, #Instagram down

फेसबुक का सर्वर डाउन होने के बाद लाखों लोगों ने ट्विटर पर #Facebook, #Instagram down कैंपेन  चलाया लोगों ने अपने-अपने तरीके से mim बनाकर पोस्ट शेयर की, लोगों ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को ट्रोल  किया | कुछ लोगों ने लिखा कि –जल्दी से जल्दी सर्वर  ठीक कर दिया जाए उन्हें पोस्ट पब्लिश करने में काफी परेशानी हो रही है,

कई बड़े-बड़े कंटेंट राइटर, वीडियो क्रिएटर,  ने भी इस बात की शिकायत इंस्टाग्राम और फेसबुक से की |

Poco X6 Neo:आउटस्टैंडिंग कैमरा क्वालिटी, जबरदस्त बैटरी परफॉर्मेंस, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, अनलिमिटेड गेमिंग, कुछ खास प्रीमियम फीचर्स

 

Leave a Comment