Bill Gates visit Dolly Chaiwala : दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में आने वाले बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागपुर के प्रसिद्ध डॉली चाय वाले का वीडियो शेयर किया | वीडियो के शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की | डॉली चाय वाला का वीडियो काफी वायरल होने लगा |
View this post on Instagram
Bill Gates visit Dolly Chaiwala
Dolly प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान पर चाय बनाते हैं लेकिन जब अचानक कुछ विदेशी लोग उनकी दुकान पर आते हैं तो वह हैरान हो जाते हैं, डोली नहीं जानते की जो उनकी दुकान पर कस्टमर चाय पी रहे थे वे कौन है इसका खुलासा उन्हें बाद में वीडियो वायरल होने के बाद पता चलता है | जब अचानक माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स जब नागपुर पहुंचे तो लोग उनको देखकर चकित रह गए | उन्होंने नागपुर की फेमस चाय डोली की चाय का आनंद लिया | बिल गेट्स ने चाय पीने के बाद कहा ” चाय बहुत अच्छी है “
कौन है डॉली चाय वाला
” डॉली चाय वाला “नागपुर की फेमस चाय की दुकान है जिसे डॉली भाई चलाते हैं | डॉली भाई यह नाम उनका सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा दिया गया है | लोगों को उनके चाय बनाने के अंदाज बहुत ज्यादा पसंद आता है स्टाइलिश तरीके से रहना, ट्रेंडिंग कपड़े ,चश्मा आदि उन्हें अलग बनाता है | आपको जानकारी के लिए बता दे की डोली पिछले 15 से 20 सालों से चाय बनाने का काम करते आ रहे हैं, लोगो को चाय देने की अतरंगी अंदाज लोगों का दिल जीत लेते हैं | कोई भी ब्लॉगर, पर यूटूबर नागपुर घूमने आता है तो वह नागपुर की फेमस चाय जरूर ट्राई करता है |
चाय से चमकी डॉली की किस्मत
बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली की किस्मत चमक गई है आज उन्हें हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से जानने लगा है | डोली ने कहा कि मुझे चाय पिलाने को बोला गया था
और मैंने अपना काम कि”या मैं नहीं जानता कि मैं इतने बड़े व्यक्ति को चाय पिलाई है मुझे इसकी जानकारी बाद में न्यूज़ रिपोर्टरों के माध्यम से पता चला”
और डॉली ने कहा मैंने ,उन्हें चाय दी और उन्होंने पी और उन्होंने कहा डोली की चाय
डॉली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह कस्टमर के चेहरे पर हमेशा खुशी देखना पसंद करते हैं और वह साउथ के सुपरस्टार की कॉपी करते हैं और अपना काम करते हैं लोगों को चाय सर्वे करना बहुत अच्छा लगता है, आज उन्हें इस बात का करो महसूस हो रहा है कि उन्होंने चाय के बदौलत अपना नाम बनाया |
यूट्यूब पर है ” डॉली की टपरी नागपुर” के नाम से चैनल
यूट्यूब पर डोली भाई का चैनल है जिसका नाम है ” डॉली की टपरी नागपुर” इस चैनल पर डोली भाई प्रतिदिन की दिनचर्या को शेयर करते हैं | उनके इस यूट्यूब चैनल पर 9.02 9 लाख सब्सक्राइबर है | लोग उन्हें उनके शानदार लुक्स की वजह से उन्हें काफी पसंद करते हैं, उनके चाय देने के रंगीन अंदाज लोगों को पसंद आता है
Also read- अंकित बेनपुरिया ने खरीदी Mustan GT कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान