Nitin Gadkari(नितिन गडकरी): रोड एक्सीडेंट के लिए केवल इंजीनियर जिम्मेदार , ड्राइवर नहीं

UNION MINISTER NITIN GADKARI: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने बेखौफ  अंदाज के लिए जाने जाते हैं| हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने “कहा कि सड़क दुर्घटना के लिए केवल इंजीनियर जिम्मेदार होते हैं ना की ड्राइवर लेकिन लोग हमेशा केवल ड्राइवर को जिम्मेदार ठहरते हैं | उन्होंने कहा की डीपीआर की गुणवत्ता खराब होने की वजह एक्सीडेंट होना है “

Nitin Gadkari(नितिन गडकरी)

पूरा नाम नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)
प्रोफेशन भारतीय राजनेता (Politician) ,Lawyer, Businessman
जन्म 27 मई, 1957 को नागपुर (Born in Nagpur)
एजुकेशन (M.Com) और एल.एल.बी. (L.L.B.) की डिग्री
ट्विटर अकाउंट
@nitin_gadkari

 

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एक भारतीय राजनेता (Politician), वकील (Lawyer) और उद्यमी (Businessman) हैं. उनका जन्म 27 मई, 1957 को नागपुर (Born in Nagpur) में हुआ था. उनके माता-पिता का नाम भानुताई गडकरी और जयराम गडकरी है (Nitin Gadkari’s Parents). उनके पास नागपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त एम. कॉम. (M.Com) और एल.एल.बी. (L.L.B.) की डिग्री है. नितिन गडकरी की शादी कंचन गडकरी (Kanchan Gadkari) से हुई है जिनसे उन्हें तीन बच्चे, निखिल, सारंग और केतकी हैं (Gadkari’s Son and Daughter).

गडकरी 2009 से 2013 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष (BJP President) रह चुके हैं. वे सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय (Road & Transport Ministry) संभालते हैं. वे महाराष्ट्र सरकार के लिए बतौर लोक निर्माण विभाग मंत्री (PWD Minister) चर्चा में रहे हैं, जहां उनकी देखरेख में पूरे राज्य में सड़क, हाईवे और फ्लाइओवर्स के निर्माण हुए जिसमें देश का पहला छह लेन वाला कंक्रीट से निर्मित मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे (Mumbai-Pune Expressway) शामिल है. वे 1995 से 1999 तक लोक निर्माण विभाग मंत्री के पद पर रहे थे.

गड़करी लोकसभा में नागपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं (MP From Nagpur Constituency). सड़क परिवहन मंत्री के रूप में वे लगातार तेज गति से पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं जिसमें कई एक्सप्रेस-वे, हाईवे और फ्लाईओवर्स शामिल हैं. अपने राजनैतिक करियर के दौरान उन्होंने कई निजी उद्योग और कंपनियों की भी स्थापना की है.

Leave a Comment